मदाना में बिना पर्ची शेड्यूल दवा बेचने वाला मेडिकल स्टोर सील

जम्मू,, 2 दिसंबर (हि.स.)।

जिला पुलिस पूंछ ने ड्रग कंट्रोल विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मदाना क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल शॉप को सील कर दिया है। यह कार्रवाई उस सूचना के बाद की गई जिसमें बताया गया था कि जफर इकबाल, पुत्र मोहम्मद शरीफ, मालिक शेख़ मेडिकल हॉल, मदाना, युवाओं को बिना वैध पर्चे के शेड्यूल एच1 दवाई प्रेगाबालिन कैप्सूल बेच रहा था।

जांच में यह भी सामने आया कि मेडिकल स्टोर अनिवार्य कम्प्यूटरीकृत रिकॉर्ड नहीं रख रहा था जो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत आवश्यक है। प्रेगाबालिन एक अत्यधिक सेडेटिव दवा है, जिसका नशे के रूप में दुरुपयोग तेजी से बढ़ रहा है और यह युवाओं के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस ने तुरंत ड्रग इंस्पेक्टर को अवगत कराया। सत्यापन के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग ने शेख़ मेडिकल हॉल को सील करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।

जिला पुलिस पूंछ ने कहा है कि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता