गौशाला में अव्यवस्था देख भड़के सीडीओ ने सचिव ग्राम पंचायत समेत तीन के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

बांदा, 1 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पाण्डे ने सोमवार को विसंडा ब्लॉक के घूरी गांव स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। गौशाला की स्थिति बेहद खराब पाई गई। टीनशेड के नीचे कीचड़ जमा था और पूरे परिसर में साफ-सफाई नहीं मिली।

गौशाला में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यहां लगभग 130 जानवर रखे गए हैं। इसके बावजूद चारा, पानी और देखभाल की व्यवस्थाओं में लापरवाही साफ दिखाई दी। कई स्थानों पर गंदगी और दुर्गंध के कारण व्यवस्था बदहाल नजर आई। स्थिति देखकर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पशु होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपनी भूमिका सही ढंग से नहीं निभा रहे हैं। इसी आधार पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर ही सचिव ग्राम पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि व्यवस्थित सफाई, पानी और चारा व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला की अव्यवस्था की शिकायतें पहले भी उठती रही हैं, लेकिन अब मुख्य विकास अधिकारी के हस्तक्षेप से सुधार की उम्मीद बनी है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह