डेहरी इन सोन, , 2 दिसंबर (हि.स.)। रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी टोला में आज रात गोली लगने से एक किशोर घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार घायल किशोर 14 वर्षीय वीर कुमार बताया जाता है। वह अमरी टोला निवासी बजरंगी राम का पुत्र बताया जाता है। घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सको के अनुसार किशोर के पीठ में गोली लगी है। घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया है। घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई है।
किशोर को गोली कैसे लगी, इस संबंध में पुलिस घायल किशोर की मां सुषमा से पूछताछ कर रही है। मां के अनुसार किशोर घर के बाहर में था, फायर होने की सूचना के बाद जब वह बाहर गई तो देखी कि उसका पुत्र घायल होकर गिर पड़ा है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान हो गई हैl उसकी गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है l
पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा



