जीवनदीप महाविद्यालय में सात दिवसीय कार्यशाला में पहुंचें 41 प्रतिभागी

वाराणसी, 01 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय में आरोनोफाई संस्था के सहयोग से सोमवार को सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

इस कार्यशाला में छात्रों को सॉफ्ट स्कूल्स एवं पर्सनालिटी स्किल्स, इंटरपर्सनल स्किल्स की जानकारी पाने के लिए कुल 41 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें बीबीए के 15 छात्र, बीसीए के 20 छात्र और एमबीए के कुल छह छात्रों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला की शुरुआत में प्राचार्य इन्द्रेश चंद्र सिंह ने प्रशिक्षक विशाल कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्रथम दिन की कार्यशाला में छात्रों ने अपने व्यक्तिगत व्यवहार के बारे में बताया और प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। कार्यशाला में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार नन्द लाल यादव, बीसीए के विभागाध्यक्ष विक्रम कुमार सिंह, बीबीए के विभागाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, एमबीए प्रवक्ता शिखा रघुवंशी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र