रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों को दिया 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' का न्योता
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
दिल्ली/हैदराबाद, 03 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस महीने की यानी दिसंबर 8 और 9 तारीख को भारत फ्यूचर सिटी में होने वाले 'तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट' में शामिल होने के लिए औपचारिक न्योता दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हैदराबाद-चेन्नई बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने और इस परियोजना से उनका कहना कि इस से राज्य को व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने हैदराबाद मेट्रो रेल के दूसरे फेज के विस्तार की अनुमति देने का आग्रह की। उन्होंने रीजनल रिंग रोड साउथ प्रोजेक्ट के लिए अनुमति और केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की है।
तेलंगाना मुख्यमंत्री ने कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी न्योता दिया। इस बीच, कल मंगलवार देर रात मुख्य मंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात की और उनसे ग्लोबल समिट में आने की निमंत्रण पत्र सौंपा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव



