अमेरिका से सुरक्षा गारंटी और सीमाई मुद्दों पर अब भी असहमति : जेलेंस्की

लंदन, 08 दिसंबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वाशिंगटन के साथ शांति-योजना को लेकर चल रही वार्ताओं में कई अहम मुद्दे अब भी अनसुलझे हैं। डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने से कुछ देर पहले दिए बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी प्रस्ताव में शामिल “संवेदनशील बिंदुओं” पर और चर्चा की आवश्यकता है, जिनमें सुरक्षा गारंटियों से लेकर पूर्वी यूक्रेन के इलाकों का नियंत्रण प्रमुख है।

जेलेंस्की ने कहा कि डोनबास क्षेत्र—जिसमें डोनेत्स्क और लुहांस्क आते हैं—के भविष्य पर यूक्रेन, अमेरिका और रूस की राय अभी भी एक जैसी नहीं है। उनके अनुसार, “तीनों देशों की दृष्टि अलग-अलग है और डोनबास पर कोई साझा रुख तय नहीं हो पाया है।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि कीव अपने पश्चिमी सहयोगियों, विशेषकर अमेरिका, के साथ एक अलग सुरक्षा गारंटी व्यवस्था चाहता है। ज़ेलेंस्की ने पूछा, “हर यूक्रेनी का एक ही सवाल है—अगर रूस दोबारा युद्ध छेड़ता है, तो हमारे साझेदार क्या करेंगे?”

राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा गारंटियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यूरोप से जुड़ा है, इसलिए यूरोपीय देशों के साथ यूक्रेन की संभावित ईयू सदस्यता पर गंभीर बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह अमेरिका की यात्रा के लिए तैयार हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा, “अगर अमेरिकी राष्ट्रपति तैयार हैं, तो मैं तुरंत वहां जाने को तैयार हूं।”-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय