दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मेडिकल इनोवेशन सेंटर (एमआईसी) का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मंत्री ने 5 से 7 दिसंबर तक चलने वाले मेडटेकएक्स का भी उद्घाटन किया। एमआईसी के उद्घाटन के अवसर पर एमएएमसी की डीन डॉक्टर मुनीषा अग्रवाल, एमआईसी की डायरेक्टर डॉक्टर सविता मिश्रा, डॉक्टर अनुराग मिश्रा, लोक नायक अस्पताल के निदेशक डॉक्टर बीएल चौधरी समेत सैकड़ों डॉक्टर्स, प्रोफेसर, मेडिकल के छात्र मौजूद रहे।
एमएएमसी में मेडिकल इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में मौलाना आजाद में खोला गया सेंटर देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी तरह का पहला इनोवेशन सेंटर है, जो डॉक्टर्स, प्रोफेसर, रिसर्च करने वालों, मेडिकल के छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान करने में बेहतर सहयोग देने में मदद करेगा। एमआईसी साइबर-फिजिकल सिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय मिशन के भी अनुरूप है, जो भविष्य में दिल्ली के प्रत्येक नागरिकों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य प्रणाली मुहैया कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। जो आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लैंडमार्क बनेगा और राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश भर के लिए इनोवेशन के क्षेत्र में भविष्य में माइल स्टोन साबित होगा।
मंत्री ने कहा कि यह मेडिकल इनोवेशन सेंटर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को पूरा करने वाला है। डिजिटल हेल्थ इनोवेशन और मेडिकल डिवाइस डिजाइन पर काम करने वाला एमआईसी दिल्ली समेत पूरे देश की स्वास्थ्य समस्याओं का नए इनोवेशन के जरिए समुचित और किफायती इलाज खोजने में मदद करेगा।
मंत्री ने कहा कि बीते कुछ दशकों में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक ने मेडिकल टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर ट्रीटमेंट में एक नई क्रांति ला दी है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में स्थापित मेडिकल इनोवेशन सेंटर चिकित्सा के क्षेत्र में नए इनोवेशन, सहयोग और रिसर्च के जरिए हम वायरल बीमारियों पर कंट्रोल करने, नई वैक्सीन और डायग्नोस्टिक्स जैसे हेल्थ टूल्स डेवलप करके, इंटीग्रेटेड डेटा और इन्फॉर्मेशन सिस्टम बनाकर वन हेल्थ मिशन और आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने में कारगर साबित होगा। स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र आज डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग और मेडिकल इनोवेशन के चलते एक क्रांतिकारी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। एआई बहुत सारे मेडिकल डेटा को हैंडल और प्रोसेस करके अच्छे नतीजे निकाल रहा है। एमआईसी हेल्थकेयर सिस्टम से ट्रांसपेरेंसी, अकाउंटेबिलिटी और एफिशिएंसी में तेजी से सुधार होगा। इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो भविष्य में दिल्ली को भारत की हेल्थ-टेक राजधानी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



