काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन में सतर्क रहें और एक मज़बूत नज़रिया बनाए रखें-लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा

काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन में सतर्क रहें और एक मज़बूत नज़रिया बनाए रखें-लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा


जम्मू, 8 दिसंबर । सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने सोमवार को सैनिकों से कहा कि वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद से प्रभावित डोडा जिले में काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन में सतर्क रहें और एक मज़बूत नज़रिया बनाए रखें।

लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने पहाड़ी जिले के गंदोह में ज़मीनी हालात का जायज़ा लेने और परिचालन तत्परता और सुरक्षा गतिशीलता की समीक्षा करने के लिए अपने दौरे के दौरान ये निर्देश दिए। कोर कमांडर के साथ काउंटर-इंसर्जेंसी फोर्स (डेल्टा) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल ए पी एस बल भी थे।जम्मू में मौजूद व्हाइट नाइट कॉर्प्स जिसे 16 कॉर्प्स के नाम से भी जाना जाता है ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने सैनिकों को सतर्क रहने, आगे की सोच वाले कदम उठाने और काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन में एक मज़बूत और लगातार नज़रिया बनाए रखने के लिए हिम्मत दी।

उन्होंने हर मिशन में प्रोफेशनलिज़्म के उच्च मानक बनाए रखने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया और बल से किसी भी नई चुनौती से साफ़ और पक्के इरादे के साथ निपटने के लिए सतर्क, आत्मविश्वासी और पूरी तरह तैयार रहने की अपील की।