ब्रॉडकास्टर मजीद नासिर का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन

जम्मू,, 3 दिसंबर (हि.स.)। अनंतनाग के प्रतिष्ठित ब्रॉडकास्टर अब्दुल मजीद मीर, जिन्हें मजीद नासिर के नाम से जाना जाता था का बुधवार सुबह घर पर संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वे अपनी सरल प्रकृति, सम्मानित व्यक्तित्व, विनम्रता और समाज में बेहद सम्मानित छवि के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और पत्रकारिता जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके जनाजा-ए-नमाज़ में गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर नम आँखों से अंतिम विदाई दी। मजीद नासिर ने दूरदर्शन केंद्र श्रीनगर में दशकों तक सेवा दी और “बुतरत” व “कृषि दर्शन” जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रमों का अभिन्न हिस्सा रहे।

उन्हें उनकी पेशेवर उत्कृष्टता और मीडिया क्षेत्र में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। लोगों ने उन्हें एक धर्मनिष्ठ, दयालु, सभ्य और मददगार इंसान के रूप में याद किया, जिनका जीवन संयम, आचरण और मानवता का उदाहरण था। पूरी समुदाय, विशेषकर झेलम न्यूज़ टीम, इस दुख की घड़ी में मीर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता