संघ का शताब्दी वर्ष : 2 दिनों में स्वयंसेवकों की 600 टोलियों ने घर-घर जाकर पांच हजार परिवारों से किया संवाद
- Admin Admin
- Dec 02, 2025


झांसी महानगर में वृहद गृह सम्पर्क अभियान प्रारम्भ
संघ के उद्देश्य एवं समाजहित में चल रही गतिविधियों की दी जानकारी
झांसी, 2 दिसंबर (हि.स.)I राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाले व्यापक गृह संपर्क अभियान झाँसी महानगर की प्रत्येक नगर की बस्ती एवं खण्ड के मण्डलों में प्रारम्भ हो गया है। पिछले दो दिनों में महानगर में करीब 600 टोलियों ने 5 हजार परिवारों तक पहुंचकर संघ के उद्देश्य व राष्ट्रहित को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।
झाँसी महानगर प्रचार प्रमुख जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सौ वर्षों के विशेष अवसर पर विजयादशमी उत्सव, घर-घर संपर्क अभियान, प्रबुद्ध जन गोष्ठियों, हिंदू सम्मेलन, युवा कार्यक्रमों तथा अधिकाधिक स्थानों पर शाखाओं के आयोजन जैसे विविध कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इसी क्रम में, गृह संपर्क अभियान को लेकर स्वयंसेवक झाँसी महानगर के समस्त नगरों (छत्रसाल, वासुदेव, छावनी,दीनदयाल, माधव, सीपरी, शिवाजी, सारन्ध्रा, बबीना, विश्वकर्मा, दुर्ग) की सभी बस्तियों में टोलियाँ बनाकर सक्रिय रूप से पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बबीना खण्ड के सभी मंडलों के गाँवों में भी अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर परिवारों से सम्पर्क स्थापित कर भेंटकर भारत माता का चित्र, संघ की गतिविधियों से संबंधित पत्रक और पुस्तिका प्रदान की जा रही है। साथ ही, परिवारों के साथ संवाद स्थापित कर संघ की 100 साल की यात्रा और उसके मूल सिद्धांतों, मूल्यों और उद्देश्य के बारे में बताते हुए तथा समाजहित में चल रही संगठन की गतिविधियों की जानकारी साझा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभियान का प्रमुख लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक संगठन के राष्ट्रनिर्माण संबंधी उद्देश्यों को पहुँचाना और राष्ट्रवादी संवेदनाओं को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रत्येक परिवारों को संघ से जोड़ा जाएगा और उनके साथ सामाजिक समरसता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, ताकि संघ के विचारों और सेवा कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके। यह अभियान 1 दिसम्बर 2025 से शुरू हुआ है और 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया



