हत्या के प्रयास के मामले में फरार नाबालिगों को पकड़ा

नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। मध्य जिला पुलिस की आनंद पर्वत थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे तीन नाबालिग अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

मध्यजिलेके अतिरिक्त उपायुक्तरिषि कुमार नेमंगलवारकाेबताया कि 28 नवंबर को जिले की स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित तीन नाबालिग बाबा फरीदपुरी स्थित जनता पार्क के आसपास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों काे दबाेच लिया। पकड़े गए नाबालिग की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया है, जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी