संतों के लिए अपमानजनक शब्द बोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : रविंद्र इंद्राज

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने गुरूवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह देश संतों की भूमि है और संतों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वालों को न तो छोड़ा जाएगा और न ही माफ किया जाएगा।

मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि संतों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे में उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय है और इसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पष्ट किया कि सरकार भारतीय संस्कृति, परंपरा और सनातन मूल्यों के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सनातनियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदूषण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्लीवासी अच्छी तरह देख और समझ रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष प्रदूषण जैसे गंभीर विषय को लेकर कितनी संवेदनशील हैं।

मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि 11 वर्षों तक दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लापरवाही बरतने वाली सरकार अब राजनीति कर रही है। वर्तमान सरकार जब प्रदूषण जैसे गंभीर विषय पर चर्चा और समाधान चाहती है, उसी समय नेता प्रतिपक्ष का गोवा टूर पर चले जाना यह दर्शाता है कि उन्हें जनता की समस्या से नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति से मतलब है।

अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए रविंद्र इंद्राज ने कहा कि धर्म के नाम पर या व्यक्तिगत लाभ के लिए अतिक्रमण को बढ़ावा देना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से लोगों को हो रही परेशानी और कोर्ट के आदेश से प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है और इस कार्य में राजनीति करना गलत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव