फर्जी फर्म खोलकर 2 करोड़ 20 लाख के जीएसटी की चोरी, तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
फिरोजाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने सोमवार को फर्जी फर्म खोलकर 2 करोड़ 20 लाख के जीएसटी की चोरी करने वाले तीन भियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों ने बिना किसी वास्तविक व्यापार के करोड़ों रूपये का फर्जी लेनदेन दिखाकर आईटीसी का लाभ प्राप्त करने के लिये कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को शृष्टि जैन सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड-2 फिरोजाबाद ने अभियुक्तगण पवन कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी भारत टाकीज के पीछे शान्ति नगर आसफाबाद व रोहित पुत्र बनबारी निवासी नयापुरा तारागंज लश्कर ग्वालियर (डायरेक्टर दिव्या हाइब्रिड प्राइवेट लिमिटेड) के विरुद्ध धोखाधड़ी करते हुए कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर अपनी फर्म मैसर्स दिव्या हाइब्रिड प्राइवेट लिमिटेड का जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर करोड़ों के राजस्व क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जीएसटी चोरी से सम्बन्धित मामलों के खुलासे के लिये एसआईटी गठित की गई।
उन्होंने बताया कि विवेचना में पाया गया कि पवन कुमार पुत्र राम स्वरुप निवासी विभव नगर थाना उत्तर के द्वारा सबसे पहले दिव्यागति लिमिटेड नाम से फर्म चलायी जा रही थी। फर्म को अवैध लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से पवन कुमार पत्र कोमल सिंह, रोहित पुत्र बनवारीलाल व कमल कुमार चार्टेड अकाऊंटेट निवासी लोहामण्डी जिला आगरा ने अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से दिव्या हाइब्रिड प्राइवेट लिमिटेड फर्म को पवन कुमार व रोहित कुमार को फर्म का डायरेक्टर बनाते हुए इनके नाम पते पर 01 मार्च 2024 को रिद्धि सिद्धि मार्केट दुकान नं0 11, दम्मामल नगर के पते पर जीएसटी पंजीकरण कराया। इस पंजीकरण में रेन्ट एग्रिमेन्ट 18 फरवरी 2024 पूर्ण रूप से कूटरचित पाया गया। इसके अलावा दिव्या हाइब्रिड प्राइवेट लिमिटेड फर्म के द्वारा वर्ष 2023-2024 में बिना किसी माल की खरीद के कुल 8 करोड़ 32 लाख रूपये के माल का विक्रय किया गया।
इसी प्रकार वर्ष 2024-2025 में कुल 7.58 लाख रूपये का विक्रय दर्शाया गया। इनके द्वारा वर्ष 2023-24 व 2024-25 में जीएसटी विभाग द्वारा कुल 2 करोड़ 20 लाख रूपये की देनदारी तय की गयी परन्तु इन फर्मों के द्वारा जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया। दर्शाये गये क्रय विक्रय, माल व उनके परिवहन में उपयोग लाये गये वाहनों का वास्तविक रूप से कोई उपयोग नहीं किया गया। बल्कि आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रैडिट) का लाभ प्राप्त करने के लिये कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग किया।
एएसपी ने बताया कि इस मामले में गठित एसआईटी टीम ने अभियुक्तगण पवन कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी भारत टाकीज के पीछे शान्ति नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर, रोहित पुत्र बनवारीलाल निवासी 48 नयापुरा तारागंज समादिया रोड अमोल बिहार कालोनी थाना जनकगंज जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश व पवन पुत्र राम स्वरुप वर्मा निवासी विभव नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से जीएसटी फ्राड में प्रयोग किये गये 05 मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि इस मुकदमा में चार्टेड अकाऊंटेट कमल कुमार के द्वारा अपने कम्प्यूटर संसाधनों का उपयोग करके उक्त फर्जी फर्म दिव्या हायब्रिड प्राइवेट लिमिटेड के पंजीकरण से लेकर उसके बिल बाऊचर आदि समस्त कार्यवाही की है। जिसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



