जोधपुर शहर में इवेंट इंडस्ट्री पर डीजीजीआई की छापेमारी

टेंट, डेकोरेशन, साउंड व कैटरिंग फर्मों के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की जीएसटी चोरी का शक

जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। शहर में मंगलवार सुबह डीजीजीआई (जीएसटी इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट) की जयपुर से आई टीमों ने इवेंट, टेंट, डेकोरेशन, साउंड और कैटरिंग कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी चोरी के इनपुट के आधार पर डीजीजीआई जयपुर के एडिशनल डायरेक्टर के नेतृत्व में शहर के आठ प्रमुख ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है।

डीजीजीआई की राडार पर शादी-समारोहों में सेवाएं देने वाले शहर के वे सभी बड़े नाम हैं, जो टेंट, डेकोरेशन, साउंड और कैटरिंग का काम करते हैं। जिन फर्मों और जगहों पर टीमें पहुंची।

डीजीजीआई की टीमों ने जोधपुर शहर के सरदारपुरा के अलग-अलग इलाकों में स्थित सिंघवी टेंट और उनसे जुड़े ऑफिस, गोदाम, मकान और फार्म हाउस पर छानबीन शुरू की है। अधिकारियों ने दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की।

विभागीय सूत्रों का मानना है कि पिछले शादी के सीजन में जोधपुर में हुई हजारों शादियों की बुकिंग और इन फर्मों की ओर से भरे गए जीएसटी रिटर्न में भारी अंतर के संकेत मिले थे। फिलहाल मौके से कंप्यूटर सिस्टम, हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, डायरियां और कच्चे बिल खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी उजागर हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश