जसरोटा के शिक्षा क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी बदलाव, स्कूलों की मरम्मत के लिए 376.98 लाख रुपये मंजूर
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
कठुआ, 08 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, शिक्षा में निवेश करके, हम राष्ट्र के भविष्य में निवेश कर रहे हैं। यह बात जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के विकास को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने की घोषणा की।
पत्रकारों को संबंोधित करते हुए जसरोटिया ने कहा कि जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में नए बुनियादी ढाँचे के विकास और स्कूलों की बड़ी मरम्मत के लिए कुल 376.98 लाख की मंजूरी दी गई है। उन्होंने स्कूल के बुनियादी ढाँचे और संसाधनों को बेहतर बनाने की पहल को इस विजन का प्रमाण बताया, जो जसरोटा के युवाओं को एक उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त बनाता है। धनराशि प्राप्त करने वाले स्कूलों में हायर सेकेंडरी स्कूल छन्न अरोड़ियां को 54 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल चंदवां को 36 लाख, हाई स्कूल भल्लर को 36.0 लाख, हाई स्कूल जुथाना को 29.14 लाख, प्राइमरी स्कूल मंजली को 28.43 लाख, हाई स्कूल लच्छीपुर को 22.30 लाख, प्राइमरी स्कूल गली को 18.02 लाख, मिडिल स्कूल सांगन को 18.02 लाख, गर्ल्स मिडिल स्कूल बरनोटी को 13.89 लाख, मिडिल स्कूल डबवाल को 13.89 लाख, मिडिल स्कूल सांवला को 13.89 लाख, मिडिल स्कूल मार्थ को 11.07 लाख, गर्ल्स मिडिल स्कूल राजबाग को 10.42 लाख, मिडिल स्कूल नानन को 10.42 लाख, प्राइमरी स्कूल भगवाल को 10.42 लाख, प्राइमरी स्कूल गुज्जर बस्ती राजबाग को 10.42 लाख, हाई स्कूल भेड़ ब्लोर को 9.50 लाख, हायर सेकेंडरी स्कूल कठेरा को 9.50 लाख, गर्ल्स मिडिल स्कूल हटली को 6.94 लाख, हाई स्कूल थीन को 4.30 लाख, मिडिल स्कूल फफल, पंद्रार और राजबाग को 10.41 लाख की मंजूदी दी गई है।
इस अवसर पर बोलते हुए जसरोटिया ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, हमारी पहल जसरोटा के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है, जिसका उद्देश्य बुनियादी ढाँचे में बदलाव लाना, अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना और सीखने के लिए प्रेरित करने वाला वातावरण बनाना है। जसरोटिया ने कहा कि अच्छी शिक्षा आर्थिक विकास को गति देती है, नवाचार को बढ़ावा देती है और सुशासन को बढ़ावा देती है। यह आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और अनुकूलनशीलता को विकसित करती है, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया



