कार सवार ठगों का तांडव, स्वर्णकार की दुकान से लाखों के आभूषण लेकर फरार
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
- पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, मामला संदिग्ध भी बताया
मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान बाजार में सोमवार शाम स्वर्णकार की दुकान पर ठगों ने फिल्मी अंदाज़ में लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। कार से आए चार लोगों में से एक दुकानदार से आभूषण लेने के बहाने दुकान में घुसा और करीब एक लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के मडिहान कस्बा निवासी चिंता देवी की घोरावल रोड स्थित सोने-चांदी की दुकान की है। शाम लगभग 6 बजे एक स्पिट डिजायर कार दुकान के सामने रुकी। कार से उतरा एक युवक दुकान में आया और सोने-चांदी के कई आभूषण देखने की बात कही। दुकानदार ने उसे 3 ग्राम की सोने की बिजुली, 3 ग्राम का मंगलसूत्र, 151 ग्राम की चांदी की पायल और मीना सेट सहित करीब एक लाख रुपए मूल्य के जेवर दिखाए। युवक ने इन्हें पसंद कर बिल बनाने को कहा।
भुगतान के नाम पर उसने दुकान में रखे स्कैनर को स्कैन किया, लेकिन फिर नेटवर्क न आने का बहाना बनाकर दुकान के बाहर निकल गया। दुकानदार के कुछ समझने से पहले ही वह अपने साथियों के साथ कार में बैठकर फरार हो गया।
दुकानदार ने बिना देर किए बाइक से कार का बरकछा तक पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद मड़िहान पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
थाना अध्यक्ष बालमुकुंद ने बताया कि ठगी की सूचना मिली है और पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध भी प्रतीत हो रही है। पुलिस ठगों की पहचान में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



