शिवसेना यूबीटी के पूर्व विधायक दगडू सकपाल शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल

मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के पूर्व विधायक दगड़ू सकपाल रविवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गए। इससे दक्षिण मुंबई में शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को करारा झटका लगा है।

पूर्व विधायक दगडू सकपाल पिछले कई दशकों से शिवसेना यूबीटी में एक्टिव थे। दक्षिण मुंबई के लालबाग-परेल आदि इलाकों में उनकी पकड़ है। सकपाल ने अपनी बेटी के लिए शिवसेना यूबीटी से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट न मिलने से सकपाल नाराज थे। उनकी नाराजगी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनसे मुलाकात की और बातचीत की, जिसके बाद वह आज पार्टी में शामिल हो गए।

दगड़ू सकपाल के पार्टी में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दगडू सकपाल शिवसेना के पुराने और वफ़ादार कार्यकर्ता हैं। मुंबई, खासकर साउथ मुंबई में शिवसेना को बढ़ाने और स्थापित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके आने से शिवसेना को बहुत ताकत मिली है। आज हमें सच में लालबाग के राजा और मुंबई के राजा का आशीर्वाद मिला है।

इस मौके पर दगडू सकपाल ने कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने अपनी जिंदगी लगा दी, उसे छोडऩा वाकई बहुत दुख देता है। मैंने यह फ़ैसला बहुत भारी मन से लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव