फर्जी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस मामले का मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
मुंबई, 28 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में फर्जी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस) जारी करने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर और बिना इजाज़त के सरकारी कंप्यूटर सिस्टम को एक्सेस करके लोगों को ठगने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को बिहार राज्य से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जालना लोकल क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस स्टेशन ने मिलकर की है।
मुंबई ट्रांसपोर्ट आयुक्त ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र में फर्जी वेबसाईट बनाकर फर्जी लर्निंग लाईसेंस जारी करने के कई मामले प्रकाश में आए थे। इसी जानकारी के आधार पर 26 नवंबर को जालना जिले के डिप्टी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अभिजीत कडुबा बावस्कर ने साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। जुर्म की गंभीरता को देखते हुए, जालना के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस स्टेशन की एक टीम बनाई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बिद्दराज प्रमोद यादव (24) बार-बार अपना घर बदल रहा था। आखिरकार आरोपित को पटना, सिमरी बख्तियारपुर और सहरसा इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के पास से जुर्म में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप, आईफोन, थंब मशीन, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 46 हजार रुपये है, जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित को रविवार को पुलिस जालना लाई और जिला न्यायालय में पेश किया गया । आज न्यायालय ने आरोपित को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में जम्मू-कश्मीर से फैसल बशीर मीर और जालना से मुजाहिद उर्फ डॉन रईसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कार्रवाई लोकल क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर जालना के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सहरसा जिला पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



