जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिंधी कैंप बस स्टैंड क्षेत्र में खुद को थानेदार बताकर आमजन से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर पश्चिम (डीएसटी) टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सिंधी कैंप बस स्टैंड पर फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी कर रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार गुप्ता एवं सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में डीएसटी जयपुर पश्चिम और सिंधी कैंप थाना पुलिस की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी जितेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ रमन शर्मा निवासी टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे पुलिस थाना मडबल जिला सीकर भिजवाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इससे पहले किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया और ठगी की राशि कितनी है। इस कार्रवाई में डीएसटी जयपुर पश्चिम प्रभारी गणेश सैनी के नेतृत्व में सिंधी कैंप थानाधिकारी माधोसिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विशेष रूप से कांस्टेबल सतवीर की सराहनीय भूमिका बताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



