प्लॉट के सौदे की रकम लेकर निकले किसान की बोलेरो में जिंदा जलने से मौत

डीडवाना–कुचामन, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्लॉट के सौदे के लिए घर से निकले एक किसान की बोलेरो में आग लगने से मौत का मामला अब संदिग्ध होता जा रहा है। परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है और शव उठाने से मना कर दिया है। घटना डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड स्थित निम्बी जोधा थाना क्षेत्र के रताऊ गांव की है।

मृतक की पहचान जेठाराम बिडियासर के रूप में हुई है। मंगलवार रात करीब आठ बजे उनकी बोलेरो सिंवा रोड पर पेट्रोल पंप के पास अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद लोग पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।

मृतक के चचेरे भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि जेठाराम मंगलवार शाम डीडवाना में प्लॉट का सौदा करने के लिए घर से निकले थे। उनके पास करीब आठ लाख रुपये नकद थे। डीडवाना से लौटते समय यह हादसा हुआ। परिजनों का कहना है कि रकम और घटना के हालात संदेह पैदा कर रहे हैं।

परिजनों ने आरोप लगाया कि जब गाड़ी में आग लगी, उस समय बोलेरो का दरवाजा खुला हुआ था। आग बुझने के बाद जेठाराम का जला हुआ शव ड्राइवर सीट पर नहीं, बल्कि आगे की दोनों सीटों के बीच मिला। परिजनों का कहना है कि यदि आग दुर्घटनावश लगी होती तो चालक बाहर निकलने का प्रयास करता, लेकिन शव की स्थिति किसी अनहोनी की ओर इशारा करती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बुझने के बाद पहले तो लगा कि गाड़ी में कोई नहीं है, लेकिन टॉर्च की रोशनी में देखने पर अंदर जला हुआ शव नजर आया।

घटना के बाद परिजन बुधवार को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करती, तब तक वे पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।

निम्बी जोधा थाना प्रभारी सिद्धार्थ कुमावत ने बताया कि मंगलवार रात बोलेरो में जलने से जेठाराम की मौत हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए नागौर से एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और डीडवाना से रताऊ के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा जा सके।

मृतक जेठाराम के परिवार में एक विवाहित बेटी है, जबकि उनके दो बड़े भाई गांव में रहकर खेती-किसानी का काम करते हैं।

फिलहाल लाडनूं सीओ जितेंद्र चारण और थाना पुलिस परिजनों से समझाइश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित