एचआरटीसी बस में किसान को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया, लाखों की नकदी लेकर फरार
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
नाहन, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली से पांवटा साहिब जा रही एचआरटीसी बस में एक अज्ञात शातिर ने किसान यात्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके पास मौजूद लाखों रुपये की नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के गांव दुगाना निवासी ट्रांसपोर्टर एवं किसान बलबीर पुंडीर जयपुर से दिल्ली होते हुए पांवटा साहिब जा रही बस में सवार थे। यात्रा के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाया, जिससे वह बेहोश हो गए। इसका फायदा उठाकर आरोपी उनके पास मौजूद नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में बलबीर पुंडीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का आरोप है कि पांवटा साहिब क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि रात के समय पुलिस को सूचना देने के बावजूद समय पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



