हिसार : किसानों की मांगों पर अधिकारियों से मिली पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
मांगों व समस्याओं का हल न होने पर सीएम आवास पर महापड़ाव की चेतावनी
हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की
जिला कमेटी ने साेमवार काे डीडीए व एसोओ से मुलाकात करके किसानों की मांगे व समस्याएं रखी। कमेटी
ने किसानों की रिजेक्ट हुई फसली बीमा पॉलिसियों को मंजूर करवाने, जिन किसानों ने प्रीमियम
भरकर फसली बीमा करवाया है, उन्हें बीमा पॉलिसी नंबर जारी करवाने, तथा यूरिया की कमी
दूर करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला प्रधान सतीश बेनीवाल की अध्यक्षता में साेमवार काे मुलाकात करके कमेटी ने बताया कि
इस बार ज्यादा बारिश के कारण फसलें बुरी तरह खराब हुई थीं, लेकिन नुकसान की भरपाई देने
की बजाय बीमा कंपनियां किसानों की पॉलिसियां ही रिजेक्ट कर रही हैं। कई मामलों में
बीमा कंपनियों ने बेतुके ऑब्जेक्शन लगाकर किसानों के दावों को अटकाया हुआ है। जिला
प्रधान सतीश बेनीवाल ने बताया कि अनेक गांवों में बैंकों ने किसानों के खातों से बीमा
प्रीमियम काट लिया, लेकिन अब तक बीमा पॉलिसी जारी ही नहीं की, जिसके कारण किसान अपना
नुकसान पोर्टल पर दर्ज भी नहीं कर पाए। एससो ने इन सभी मुद्दों को जल्दी ही सुलझाने
का विश्वास दिलाया है। इस मुद्दे पर एलडीएम से बात की गई तो उन्होंने भरोसा दिलाया
कि जिन किसानों को बैंक ने पॉलिसी जारी नहीं कि उनको क्लेम बैंक की तरफ से मिलेगा
डीडीए राजवीर सिंह ने कहा कि यूरिया की कमी को जल्दी ही दूर किया जाएगा और
दुकानदार के पास कितना स्टॉक है वह इसकी जानकारी दुकान के आगे बोर्ड पर लिखेगा वरना
उनका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे आदेश शीघ्र जारी कर दिए
जाएंगे। सतीश बेनीवाल ने कहा कि जहां एक तरफ फसलें ज्यादा बारिश के कारण पूरी तरह नष्ट
हो गईं, वहीं आज भी कई खेतों में पानी भरा होने की वजह से किसान गेहूं की बिजाई भी
नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार व बीमा कंपनियों ने इस गंभीर
मुद्दे पर त्वरित सुनवाई नहीं की तो समिति फरवरी माह में मुख्यमंत्री के घर के आगे
बड़ा महापड़ाव डालेगी। बैठक में गोरछी, लाडवी, चुली खुर्द, फ्रांसी, जगान, श्यामसुख,
कल्लर भैनी, कैमरी, सलेमगढ़, घुड़साल, कुलेरी, भेरिया, बांडाहेडी सहित कई गांवों के
पदाधिकारी किसान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



