लोगों से किए गए वादों के अनुरूप आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने का प्रयास किया गया

जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादों के अनुसार आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने का प्रयास किया गया। जम्मू में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए

उमर ने कहा कि कैबिनेट ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि किसी के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा हमने लोगों से जो वादा किया था उसी के अनुसार आरक्षण को तर्कसंगत बनाने का प्रयास किया गया।

यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की गई कि किसी के साथ अन्याय न हो, बिना किसी के नाम लिए उमर ने कहा कि जो लोग उन पर आरक्षण के मुद्दे पर कुछ न करने का आरोप लगा रहे थे वे अब आंदोलन की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर राजनीति करना आसान है।

जो लोग हमें ताना मार रहे थे कि हमने आरक्षण पर कुछ नहीं किया अब कह रहे हैं कि अगर आप ऐसा करेंगे तो हम आंदोलन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आरक्षण पर इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते थे हम इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते थे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA