फाइनेंस कंपनी का कर्मी लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (हि.स)। सिलिगुड़ी के हैदरपाड़ा निवासी असित पाल रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। वह फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि वह खोरीबाड़ी इलाके में किश्त वसूली के लिए गए थे, तभी से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। खोरीबाड़ी पुलिस थाने में शनिवार को इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर, खोरीबाड़ी पुलिस असित के मोबाइल की लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही लोन लेने वालों को थाने बुलाकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक असित पाल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि असित शुक्रवार को बातासी, जागारजोत और हावदाविटा इलाके में तीन लोगों से लोन की किश्त वसूलने निकले थे। हावदाविटा इलाके में किश्त लेने जाने के बाद से ही उनका संपर्क टूट गया।वहीं, परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे असित से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी। लेकिन शाम छह बजे के बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। रात में खोरीबाड़ी के सचिंद्रचंद्र चाय बागान इलाके से असित की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार