सिरमौर में रिहायशी मकान में आग, चार लोगों की मौत की आशंका

नाहन, 15 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है। संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले घंडूरी पंचायत के तलंगना गांव में मोहन लाल का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। भीषण अग्निकांड की इस घटना में मकान के भीतर चार मौजूद लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे आग इतनी तेजी से फैली कि घर के सदस्यों को बाहर निकलने का संभलने तक का मौका नहीं मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया। हादसे की सूचना प्रशासन को तड़के मिली। बचाव दल और पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।बचाव दल और पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार अपने दिल्ली के कार्यक्रम स्थगित कर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक भी व्यक्त किया है प्रशासन को आगजनी मामले की तुरंत जांच करने तथा पीड़ित परिवार को हर प्रशासन से हर संभव मदद करने के लिए आदेश दिए हे । इसके साथ ही सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि सर्दी के मौसम में हम लोग जो आग अंगीठी जलाते हे उसको सोने से पहले बुझा दे ओर सिलेंडर को बंद करे ताकि ऐसा हादसा ओर न हो ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर