सिलीगुड़ी उच्च बालिका विद्यालय में खाद्य मेला आयोजित
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
सिलीगुड़ी, 08 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी उच्च बालिका विद्यालय में गुरुवार को खाद्य मेले का आयोजन किया गया। अपने हाथों से बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ छात्राएं पूरे उत्साह और आनंद में नजर आईं।
सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, दो जनवरी से आठ जनवरी तक सभी विद्यालयों में ‘स्टूडेंट वीक’ मनाने का निर्देश दिया गया था। उसी क्रम में सिलीगुड़ी उच्च बालिका विद्यालय में दो जनवरी से विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। स्टूडेंट वीक के अंतिम दिन कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ खाद्य मेला लगाया गया।
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अत्युहा बागची ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं की रचनात्मकता और पाक-कला कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन किया गया है। स्टूडेंट वीक के दौरान मैजिक शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
शिक्षक-शिक्षिकाओं का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को न केवल व्यावहारिक ज्ञान मिलता है, बल्कि आनंदपूर्ण वातावरण में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ती है।
इसी दौरान अचानक विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक कनाईलाल दे पहुंचे। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और खाद्य मेले के विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया। बाद में उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं में रचनात्मकता बढ़ेगी और वे आनंद के साथ पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रेरित होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



