58 वीं  सीनियर पुरुष फुटबॉल  प्रतियोगिता एक दिसंबर से नाहन में 

नाहन, 28 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ इस बार 58 वीं सीनियर वर्ग पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। जिला सिरमौर फुटबॉल संघ इसका नाहन में आयोजन करने जा रहा है। तह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से आरम्भ होगी और इसमें प्रदेश से 12 टीमें भाग लेंगी। इसी टूर्नामेंट से फुटबॉल की संतोष ट्रॉफी के लिए भी टीम का चयन किया जायेगा।

नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश फुटबॉल संघ के महा सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि काफी समय बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें केवल हिमाचल बोनाफाइड खिलाडी ही भाग ले सकेंगे। यहीं से संतोष ट्रॉफी जोकि राष्ट्रीय स्तर का बड़ा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, के लिए टीम का चयन किया जायेगा। इसके इलावा चयनित टॉम के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर भी पंजाब में लगाया जायेगा। शर्मा ने कहा कि ये मुकाबले नाहन चौगान में दिन व रात को खेले जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर