जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 से 15 जनवरी तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रामनाथ कोविंद 13 जनवरी को दोपहर 3.20 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से प्रस्थान कर ताज हरि महल रेजिडेंसी रोड पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पूर्व राष्ट्रपति सुबह 11.15 बजे सोजत सिटी जिला पाली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे श्रीमद् भागवत कथा समिति सोजत सिटी द्वारा आयोजित भागवत कथा एवं सहस्त्र चंडी महायज्ञ में सहभागिता करेंगे। इसके उपरांत वे रात्रि 7.30 बजे पुन: जोधपुर पहुंचकर होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को रामनाथ कोविंद शाम चार बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



