सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (हि. स.)। सूर्यसेन महाविद्यालय के दूसरे परिसर का सोमवार को शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास कार्यक्रम फुलबाड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत के साहुडांगी से सटे क्षेत्र में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव उपस्थित रहे। उनके साथ सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिलीप दुगड़, डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित कई विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार, लगभग तीन एकड़ भूमि पर इस नए परिसर का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य कई चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से चारदीवारी (सीमा प्राचीर) का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित विकास कार्य किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



