जींद, 02 जनवरी (हि.स.)। ज्वलैर्स द्वारा सोने के गहने बनाने का झांसा देकर 19 लाख रुपये हड़पने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर ज्वैलर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सैंथली निवासी रणधीर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव दनौदा कलां निवासी आनंद ज्वैलर्स की दुकान चलाता है। उसने अपनी भतीजी की शादी तय की हुई थी। जिसको लेकर उसने सोने के जेवर बनवाने के लिए आनंद से संपर्क किया। जिस पर उसने 13 लाख ऑनलाइन आनंद के खाते में ट्रांसफर कर दिए और छह लाख रुपये नगद दे दिए। आरोपित ने 30 नवंबर को गहने बना कर देने का करार किया था। बावजूद इसके आरोपित ने जेवरात नहीं बनाए।
बार-बार कहने पर भी गहनों को लेकर आंनद टाल-मटोल करता रहा। जब काफी समय तक गहने नहीं बने तो उसने रुपये वापस मांगे। इसके लिए आनंद ने कुछ समय मांगा, मगर इसके बाद भी आरोपित ने राशि नही लौटाई। जब उसने दबाव बढाया तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने रणधीर की शिकायत पर ज्वैलर्स आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



