जींद, 27 दिसंबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने दिल्ली अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख ठगने की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए गांव अलीपुरा निवासी रीतू ने बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी जान पहचान गांव उदयपुर निवासी जगदीश की पत्नी मुकेश तथा उसके भाई विक्रम से रही है। उन्होंने बताया कि जगदीश की अच्छी जान पहचान है। वह उसे दिल्ली अस्पताल में नौकरी लगवा देंगे। जिसकी एवज में आरोपितों ने सात लाख रुपये की डिमांड की। जिस पर उसने दो लाख रुपये मुकेश के खाते में डलवा दिए।
चार लाख रुपये जगदीश के खाते में डलवाए गए। जबकि एक लाख रुपये नगद दिए गए। बावजूद इसके उसकी नौकरी नहीं लगी। जब उसने रुपये वापस मांगे तो वे आनाकनी करने लगे। जिसको लेकर पंचायत भी हुई। जिसमें आरोपितों ने 30 अगस्त तक का समय मांगा। बावूजद इसके राशि वापस नहीं दी गई। जब उन्होंने रुपयों को लेकर दबाव डाला तो आरोपितों ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उचाना थाना पुलिस ने रीतू की शिकायत पर आरोपित जगदीश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



