कैथल : म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा देकर लाखों की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 06 जनवरी (हि.स.)। साइबर ठगी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस ने म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर 11 लाख 17 हजार 527 रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नया गांव जिला पटना (बिहार) निवासी मुन्ना कुमार और संदलपुर जिला पटना (बिहार) निवासी अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया गया था।

प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-20 हुडा कैथल निवासी रोहताश कुमार ने साइबर क्राइम थाना में दी शिकायत में कहा कि 19 मार्च को सबसे पहले 10 हजार रुपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर किए। विश्वास दिलाने के लिए 24 मार्च को ठगों ने उसके खाते में 10,650 रुपये वापस भेज दिए। इसके बाद 26 मार्च को पीड़ित ने दोबारा 10 हजार और फिर 50 हजार रुपये निवेश किए। 28 मार्च को 34 हजार और 50 हजार रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए गए। 5 अप्रैल को ठगों ने उसके खाते में 50 हजार रुपये वापस भेजे।

इसके बाद जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स के नाम पर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। 28 अप्रैल को पीड़ित से 3,85,200 रुपये टैक्स के नाम पर जमा करवा लिए गए। 8 मई को आईसीआईसीआई सिक्योरिटी लिमिटेड की मोहर लगे फर्जी पत्र दिखाकर उससे 3,79,327 रुपये यूको बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके बाद आरोपियों ने उससे 8.50 लाख रुपये और मांगे। रकम न देने पर उसे व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।

इस प्रकार पीड़ित के साथ कुल 11,17,527 रुपये की साइबर ठगी की गई। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान दोनों आरोपियों की भूमिका सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे