कैथल: बुजुर्ग को इनाम का लालच देकर अंगूठी ठगने वाले दो गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
कैथल, 16 जनवरी (हि.स.)। थाना कलायत क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति से इनाम का लालच देकर धोखाधड़ी कर उसकी अंगूठी ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रोहतक की इंदिरा कॉलोनी निवासी गुरजीत उर्फ मिन्नी और शमशेर सिंह को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
कलायत निवासी जगमल की शिकायत के अनुसार 22 अक्टूबर की सुबह वह घर से अनाज मंडी कलायत की ओर जा रहा था। गर्ल्स स्कूल के पास एक व्यक्ति ने उसे रोककर इनाम की पर्ची खोलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। कुछ देर बाद दो अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने पर्ची खोली, जिसमें उनके नाम का इनाम निकला और उन्हें 500-500 रुपये नकद दे दिए गए।
इसके बाद आरोपियों ने जगमल से भी पर्ची खुलवाई, जिसमें उसे भी 500 रुपये का इनाम मिला। फिर आरोपियों ने 5 हजार रुपये की पर्ची खोली, जिसमें 50 हजार और एक लाख रुपये का इनाम निकलने की बात कही गई। लालच में आकर जगमल ने भी पर्ची खोली, जिसमें उसे 50 हजार रुपये का इनाम बताया गया। इनाम देने के बहाने आरोपियों ने कहा कि पहले तीनों को 30 हजार रुपये जमा कराने होंगे। दो आरोपियों ने अपनी अंगूठियां दे दीं और जगमल ने भी अपनी अंगूठी दे दी।
इसके बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर बीपीएल ऑफिस कलायत में इनाम दिलवाने की बात कहकर फरार हो गए। बाद में जगमल को वहां कोई बीपीएल ऑफिस नहीं मिला, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। मामले में थाना कलायत में केस दर्ज किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



