कैथल की ग्रामीण महिलाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कैथल, 07 जनवरी (हि.स.)।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में कैथल ग्रामीण ब्लॉक की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद वाइस चेयरपर्सन सोनिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) शशि बाला ने की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभाग के सहायक मुकेश, लिपिक संजीत, गुरविंदर सिंह, कविता, दीपक शर्मा सहित सभी सुपरवाइजरों का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता को 30 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विभाजित किया गया। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सरोज ने प्रथम, राजबाला ने द्वितीय और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में मानस गांव की शशि प्रथम, शेरगढ़ की पूजा द्वितीय और बलवंती गांव की राजकुमारी तृतीय रहीं। 100 मीटर दौड़ में बरटा निवासी मुकेश प्रथम, नैना निवासी सोनिया द्वितीय और कठवाड़ गांव की कौशल्या तृतीय स्थान पर रहीं।
30 वर्ष से कम आयु वर्ग में 300 मीटर दौड़ में पट्टी अफगान की निकिता प्रथम, मानस गांव की बिका देवी द्वितीय और पट्टी अफगान की नीतू तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में मानस की तमन्ना ने प्रथम, कुलतारण की रिया ने द्वितीय और नरड़ की मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं 5 किलोमीटर साइकिल रेस में कुलतारण की काजल प्रथम, पाडला की निशा द्वितीय और पट्टी कोथ की ज्योति तृतीय रही। विजेता महिलाओं को विभाग की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर 2100 रुपये, द्वितीय पर 1100 रुपये और तृतीय स्थान पर 750 रुपये की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने महिलाओं के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



