ट्रक से 250 किलो गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि.स.)। सिलीगुड़ी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवाहक ट्रक से 250 किलो गांजा बरामद किया है। जबकि गांजा तस्करी के आरोप में ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम फरीकुल मियां है। वह कूचबिहार जिले का निवासी है। यह कार्रवाई सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी स्थित जियागंज इलाके में की गई।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, एक संदिग्ध बड़े मालवाहक ट्रक को सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी स्थित जियागंज इलाके में रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर बने गुप्त चेम्बर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफके अनुसार, गांजे को कूचबिहार से बिहार तस्करी की योजना थी। गिरफ्तार आरोपित को गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार