मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सक्षम, गतिशील और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गडचिरोली पुलिस विभाग को कुल 34 नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों में 30 स्कॉर्पियो एसयूवी, 2 बस और 2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वाहनों के वितरण कार्यक्रम में वित्त, नियोजन, कृषि, मदत एवं पुनर्वास, विधि एवं न्याय, कामगार राज्यमंत्री तथा गडचिरोली के सहपालक मंत्री अॅड. आशिष जयस्वाल, गृह (ग्रामीण), गृहनिर्माण, शालेय शिक्षा, सहकार, खनिकर्म राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर, विधायक डॉ. मिलिंद नरोटे, नक्षलविरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकीत गोयल, जिल्हाधिकारी अविश्यांत पांडा, और जिल्हा पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इन नए वाहनों से पुलिस अब दुर्गम व आदिवासी इलाकों में तेज गश्त, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, नक्सल विरोधी अभियानों और रोज़मर्रा के कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकेगी। स्कॉर्पियो वाहनों का उपयोग गश्ती और ऑपरेशनल कार्यों के लिए किया जाएगा, जबकि बसों का उपयोग पुलिस टीमों के परिवहन और विशेष अभियानों के लिए किया जाएगा। मोटरसाइकिलें संकरे व कठिन मार्गों पर पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाने में मदद करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



