सिरमौर की बेटी मनीषा का अंडर-14 राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन

नाहन, 19 दिसंबर (हि.स.)। सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब की पंचायत कोटड़ी व्यास स्थित शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय की छात्रा मनीषा ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनीषा का चयन 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) अंडर-14 गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश टीम में हुआ है।

ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मनीषा ने सिरमौर जिला टीम की कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और खेल कौशल की हर ओर सराहना हो रही है।

मनीषा आगामी 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक मोरसिंगी बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (नेशनल कैंप) में हैंडबॉल की बारीकियाँ सीखेंगी। इसके पश्चात वह 5 से 10 जनवरी 2026 तक चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर