हरिपुरधार की दो बेटियों का अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। हरिपुरधार क्षेत्र की दो बेटियों का अंडर-14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी सृष्टि राणा पुत्री बलदेव राणा एवं माता नीलम राणा तथा कशिश पुत्री बलवंत राणा एवं माता अंजू राणा हैं। दोनों खिलाड़ी हरिपुरधार स्थित निजी विद्यालय डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यालय की छात्राएं हैं। यह पहला अवसर है जब किसी निजी विद्यालय की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों के साथ-साथ अभेद्य कबड्डी अकादमी के संस्थापक एवं प्रशिक्षक विनय छींटा को दिया है। खिलाड़ियों ने बताया कि हरिपुरधार में संचालित कबड्डी अकादमी के नियमित प्रशिक्षण के कारण ही उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सृष्टि राणा और कशिश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा रही हैं। दोनों के शानदार प्रदर्शन के चलते जिला सिरमौर को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किया जाएगा। दोनों खिलाड़ी 9 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर के लिए बिलासपुर रवाना होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



