गाइडलाइन दरों के पुनरीक्षण संबंधी निर्णय के बाद जमीन कारोबारियों ने आंदोलन स्थगित किया
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
धमतरी, 8 दिसंबर (हि.स.)।नागरिक भूमि विकास मंच धमतरी गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी को लेकर एक दिसंबर से शहर के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। इसी कड़ी में आठ दिसंबर को गाइडलाइन दरों एवं उपबंधों के पुनरीक्षण संबंधी केंद्रीय मूल्यांकन समिति के निर्णय के बाद महापौर रामू रोहरा ने धरना स्थल पहुंचकर जमीन कारोबारियों से चर्चा की। इसके बाद जमीन कारोबारियों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह आश्वासन नहीं, प्रदेश स्तर का मुद्दा था। प्रदेश स्तर पर इसकी समीक्षा हुई है। जिसमें केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने निर्णय लिया है कि आने वाले 31 दिसंबर तक जो रजिस्ट्री के लिए नई गाइडलाइन तय हुई थी उसमें कुछ छूट दी गई है। समीक्षा के बाद कुछ शर्ते हटाई गई हैं और एक निर्णय लिया गया है कि जिला मूल्यांकन समिति जो आपत्ति और सुझाव आ रहे उस पर अमल करते हुए अपना निर्णय 31 दिसंबर तक केंद्रीय मूल्यांकन समिति को भेजेगी। नागरिक भूमि विकास मंच का आंदोलन आठ दिनों से चल रहा था। पदाधिकारियों से बातचीत के बाद इन्होंने आंदोलन समाप्त किया है।
नागरिक भूमि विकास मंच धमतरी के सचिव राकेश जैन ने कहा कि आंदोलन स्थगित मात्र किया गया है लेकिन मंच द्वारा तय किया गया है कि नई पंजीयन गाइडलाइन जारी होते तक पंजीयन का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। उचित संशोधन न होने पर मंच द्वारा फिर आंदोलन किया जाएगा। जो पहले से भी तेज होगा। जिला मूल्यांकन समिति को जो पत्र राज्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है। उसके नई गाइडलाइन दरों का विश्लेषण कर, जो नई दरें लागू होगी उसका विश्लेषण मंच द्वारा किया जाएगा। नई गाइडलाइन 20 नवंबर से लागू की गई है। जो कि बहुत ही अव्यवहारिक एवं असंतोषजनक प्रतीत होती है। मंच द्वारा जिला मूल्यांकन समिति को उचित एवं व्यवहारिक दरों के निर्धारण के लिए पत्राचार कर और उसे लागू करने के लिए प्रयास किया जाएगा। उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने की स्थिति में मंच द्वारा गांधी चौक के धरना स्थल में पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस दौरान संरक्षक अशोक मुंजवानी, प्रकाश चिमनानी, वरिष्ठ सलाहकार सुनील लुनावत, अध्यक्ष रितुराज पवार, उपाध्यक्ष दिलीप सुंदरानी, नरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष नरेश समनानी, सचिव राकेश राखेचा, महासचिव सत्तू मुंजवानी, मीडिया प्रभारी रोमी सावलानी, ठाकुर कुंदन साहू एवं गुड्डा साहेब, तामेश साहू, भागी निषाद सहित बड़ी संख्या में जमीन कारोबारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



