पांवटा साहिब में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव

नाहन, 25 दिसंबर (हि.स.)। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। आज सर्वप्रथम गुरुद्वारा परिसर में अखंड पाठ साहिब आरंभ हुए हैं। गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने अपने जीवन के साढ़े 4 साल पांवटा साहिब में बिताए है और अपने जीवन का पहला जंग भी यहीं से लड़ा। यही नहीं गुरु गोबिंद सिंह महाराज के बड़े साहिबजादे का जन्म भी पांवटा साहिब में हुआ है। यहां गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव मनाने को लेकर संगतों में खासा उत्साह देखने को मिलता है और विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

गुरुद्वरा प्रबन्धक कमेटी के मैनेजर जगीर सिंह ने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर आज से गुरुद्वारा शीश महल में अखण्ड पाठ साहिब शुरू हो गए हैं। 26 दिसम्बर को गुरुद्वारा परिसर में विशेष कीर्तन समागम आयोजित किया जाना हैं जिसमें शहर के सभी स्कूलों के बच्चे कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। इसके पश्चात 27 दिसंबर को शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

जबकि रात्रि में गुरु गोबिंद सिंह महाराज द्वारा शुरू की गई कवि दरबार सजाने की परंपरा को निभाते हुए विशाल कवि दरबार का आयोजन होगा । जिसमें सभी धर्मों के कवि पहुंच कर कविताओं के माध्यम से गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के जीवन पर प्रकाश डालेंगे । इस दौरान गुरुद्वारा में बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सँगते पहुंचती है जिनकी सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर