गोरेगांव में घर लगी आग, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाका स्थित भगत सिंह नगर में एक घर में शनिवार तड़के आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

घटना की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि भगत सिंह नगर इलाका स्थित एक घर में आज तड़के करीब तीन बजे अचानक आग लग गई थी। घर में पिता अपने दो बच्चों सहित सोए थे, जबकि पत्नी रात्रिकालीन शिफ्ट में काम पर गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को तत्काल ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतकों की पहचान संजोग पावस्कर (48), उनकी बेटी हर्षदा पावस्कर (19) और उनका बेटा कुशल पावस्कर (12) के रूप में की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव