कृषि विश्वविद्यालय पारंपरिक देशी बीजों का उन्नयन करें : राज्यपाल

मुंबई, 01 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि वैश्विक जलवायु के गंभीर संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों को पारंपरिक देशी बीजों का संस्कार कर उनका उन्नयन करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसानों को आय सुनिश्चित हो सके, ऐसे बीज विकसित किए जाएं। साथ ही, राज्य में प्राकृतिक खेती की क्रांति लाने के लिए विश्वविद्यालयों को योगदान देना चाहिए। राज्यपाल और राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत गुरुवार को मुंबई के लोकभवन में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा राज्य के कृषि एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को ऑडियो-विजुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि संकर बीज किसानों के लिए संकट बन गए हैं और वे महंगे भी हैं। इनके उपयोग से रासायनिक उर्वरकों की खपत भी बढ़ती है। ऐसे बीजों से उत्पादित अनाज में स्वाद नहीं होता तथा उसका पोषण मूल्य भी कम होता है। इसलिए विश्वविद्यालयों को पारंपरिक बीजों पर शोध कर उनका उन्नयन करना चाहिए । सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को प्राकृतिक खेती के प्रचार-प्रसार के लिए ‘मॉडल फार्म’ विकसित करने चाहिए तथा किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए, ऐसे निर्देश भी राज्यपाल दिए। प्राकृतिक खेती को जनआंदोलन बनना चाहिए । प्राकृतिक खेती एक पवित्र, ईश्वरीय कार्य है। भावी पीढिय़ों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यदि भूमि की उर्वरता और गुणवत्ता सुधारनी है, तो प्राकृतिक खेती के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव विकास चंद्र रस्तोगी, ‘पोकरा’ परियोजना के परियोजना संचालक परिमल सिंह, राज्य के कृषि एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, ‘आत्मा’ के संचालक सुनील बोरकर तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव