राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हाथों ‘महाराष्ट्र लोकभवन’ दिनदर्शिका का विमोचन
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मुंबई, 01 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र राजभवन का नाम ‘लोकभवन’ किए जाने के बाद पहली बार तैयार की गई ‘महाराष्ट्र लोकभवन’ दिनदर्शिका का विमोचन महाराष्ट्र एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुवार को मुंबई में किया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दिनदर्शिका के माध्यम से इतिहास को सामने लाने के लिए इससे जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
लोकभवन के प्रवक्ता उमेश काशीकर ने बताया कि दिनदर्शिका में अनेक नामांकित छायाचित्रकारों द्वारा समय-समय पर लिए गए लोकभवन की ऐतिहासिक इमारतों के उत्कृष्ट छायाचित्र शामिल किए गए हैं। मुंबई स्थित लोकभवन के साथ-साथ नागपुर, पुणे एवं महाबलेश्वर स्थित लोकभवनों की इमारतों के छायाचित्र भी दिनदर्शिका में सम्मिलित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मुंबई के लोकभवन परिसर में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर के छायाचित्र को भी दिनदर्शिका में स्थान दिया गया है। ऐतिहासिक इमारतों के नवीन छायाचित्रों के साथ-साथ संबंधित इमारतों के पुराने छायाचित्र भी दिनदर्शिका में शामिल किए गए हैं। प्रत्येक छायाचित्र को ऐतिहासिक संदर्भ के साथ प्रस्तुत किया गया है।
दिनदर्शिका में सुधारक ओलवे, नवीन भानुशाली, सचिन वैद्य, प्रतीक चोरगे, हनीफ तडवी, संदीप यादव, वैभव नाडगांवकर, रमण कुलकर्णी, नागोराव रोडेवाड, आकाश मनसुखानी, सतीश कुलकर्णी तथा चंद्रकांत खंडागळे द्वारा लिए गए छायाचित्र शामिल हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, राज्यपाल के उपसचिव राममूर्ति तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



