जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में दिल्ली रोड़ ग्राम अचरोल में साइंटिक सिटी जेडीए योजना की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-09 ग्राम दांतली सिरोली योजना में अवैध मिट्टी खनन के रोकथाम की कार्रवाई की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दिल्ली रोड़ ग्राम अचरोल में साइंटिक सिटी जेडीए योजना की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर करीब 10 स्थानों पर टीनशेडनुमा कोठरी बनाकर व अन्य सामान डालकर किए गए अतिक्रमण काे हटाया । जोन-09 में अवस्थित ग्राम दांतली, सिरोली योजना में अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मिट्टी के खनन को रूकवाया गया। खनन के लिए आने-जाने वाले रास्तें पर खड्डे खुदवाकर खुर्द-बुर्द कर मिट्टी के अवैध खनन के रोकथाम की कार्यवाही की गई। व सम्पर्क कर अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



