सरकार ने डोडा के सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्र की कथित आत्महत्या की जांच के आदेश दिए; सहायक प्रोफेसर निलंबित
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
डोडा, 21 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग ने एक सरकारी आदेश के अनुसार 16 जनवरी, 2026 को डोडा के सरकारी डिग्री कॉलेज में एक छात्र द्वारा कथित आत्महत्या की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
आदेश में कहा गया है, यह आदेश दिया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग के निम्नलिखित अधिकारियों की एक समिति का गठन डोडा के सरकारी डिग्री कॉलेज में 16 जनवरी,2026 को एक छात्र द्वारा कथित आत्महत्या की घटना की जांच के लिए किया जाता है। आदेश के अनुसार समिति के सदस्यों में उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय निदेशक डॉ. शेख एजाज बशीर, उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव संजय कुमार टिक्कू (जेकेएएस) और उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव सैयद इशरत परवेज शामिल हैं।
एक अन्य सरकारी आदेश के अनुसार जांच लंबित रहने तक एक सहायक प्रोफेसर को भी निलंबित कर दिया गया है। आदेश में लिखा है, मामले की जांच लंबित रहने तक, सक्षम प्राधिकारी ने आदेश दिया है कि डोडा स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर (वाणिज्य) मंजूर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और वे अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर के कॉलेज निदेशक कार्यालय से संलग्न रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



