(अपडेट) दिल्ली सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध : इंद्राज

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। ब्रेल डे एवं ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने रोहिणी स्थित ब्रेल भवन और सेवा कुटीर किंग्सवे कैम्प स्थित कॉलेज जाने वाले दृष्टि बाधित छात्रों के लिए बने हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया। उन्होंने दुनियाभर के दृष्टिहीनों के सशक्तिकरण में लुई ब्रेल के महान योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

रविंद्र इंद्राज ने दृष्टिहीन बच्चों और छात्रों की अद्भुत प्रतिभा, आत्मविश्वास और संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की उड़ान उसकी शारीरिक कमी नहीं, बल्कि उसका जज़्बा और सोच तय करती है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंच पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां यह सिद्ध करती हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद समर्पण और अभ्यास से असाधारण उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

सेवा कुटीर, किंग्सवे कैंप में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से “विकलांग” से “दिव्यांग” की सोच को नीतियों में साकार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि हाई सपोर्ट नीड वाले दिव्यांगों की देखभाल के लिए 6000 रुपये प्रतिमाह सहायता की योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि तिमारपुर में कॉलेज जाने वाली दृष्टि बाधित छात्राओं के लिए भी अटल दृष्टि हॉस्टल शुरू किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब, वंचित और दिव्यांग छात्रों के लिए नये हॉस्टल और सहायक उपकरण लगातार उपलब्ध कराये जाएंगे।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिव्यांग और छात्र हितों को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और “नर सेवा नारायण सेवा” की भावना से प्रेरित होकर सरकार लगातार जनकल्याण के कार्य कर रही है।

इससे पहले ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ दी ब्लाइन्ड (एआईसीबी) द्वारा ब्रेल भवन, रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने हिन्दी एवं अंग्रेज़ी में ब्रेल रीडिंग/राइटिंग एवं श्री मदनलाल निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में देश के 11 राज्यों के 19 विद्यालयों के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एआईसीबी के महासचिव जवाहर लाल कौल, कार्यकारिणी सदस्या रमेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार अनेजा, लायन दिनेश बत्रा, मंजुला रथ, रंजू सिंह एवं जसमेर सिंह पानु मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव