ग्रामीण हाट बाजार आबूसर में लगेगा शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
झुंझुनू, 01 जनवरी (हि.स.)। झुंझुनू में जिला प्रशासन व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से ग्रामीण हाट बाजार आबूसर में दो जनवरी से शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला लगेगा। ग्रामीण खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शेखावाटी के हस्तशिल्पियों व बुनकरों की ओर से तैयार उत्पादों की स्टॉल भी लगाई जाएगी। मेले की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले का शुभारंभ दो जनवरी को दोपहर एक बजे होगा। मेले में जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कारीगरों द्वारा तैयार हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों और सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह मेला हस्तशिल्प कारीगरों को अपने उत्पादों के विपणन का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ ही मेले में कई प्रतियोगिताएं होगी। जिसके तहत तीन जनवरी सैक रेस, बोरा दौड़, नींबू चम्मच दौड़, चार जनवरी को हरदड़ा, दादा पोता दौड़, पांच जनवरी को सितोलिया, रुमाल झपट्टा, छह जनवरी को महिलाओं की तीन टांग दौड़, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी। सात जनवी को मटका दौड़, रस्सा कस्सी दौड़र, आठ जनवरी को वालीबॉल, नौ जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता होगी। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तीन जनवरी को सोलो डांस प्रतियोगिता, चार जनवरी को रंगीलो राजस्थान, पांच जनवरी को कवि सम्मेलन होगा। छह जनवरी को अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, सात जनवरी को अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। आठ जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। नौ जनवरी को सांस्कृतिक सम्मेलन होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। मेले में लोगों को आने जाने के लिए रोडवेज की ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश



