पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाला छह लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे सौर उर्जा से होगा संचालित
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
मुरादाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। पूरब से पश्चिम को जोड़ने वाला छह लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड सौर उर्जा से संचालित किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने के लिए नई तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। मार्ग पर फाइटर प्लेन को भी उतारा जा सके। विभाग पहले फोर लेन बनाने के बाद सिक्स लेन की प्रक्रिया शुरू करेगा। एनएचएआई ने गोरखपुर से लेकर शामली तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने का खाका खींच चुका है।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए एनएचएआई ने जमीन अधिग्रहण करने और किसानों को धन देने के लिए जिलाधिकारियों से एक एक अधिकारी के नाम मांगा हैं। शामली से लेकर गोरखपुर तक जाने वाला एक्सप्रेस वे करीब 700 किलोमीटर लम्बा होगा। यह एक्सप्रेस वे शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर होते हुए बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, बलरामपुर, लखनऊ, बहराईच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज होते हुए गोरखपुर तक 22 जिलों को जोड़ेगा। रोजगार के दृष्टिकोण से यह एक्सप्रेस वे काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।
एनएचएआई के एमडी अरविंद कुमार ने शनिवार केा बताया कि मुरादाबाद मंडल के जिलों के डीएम को एक-एक अधिकारी नामित करने के लिए एनएचएआई के उच्चाधिकारियों ने पत्र भेजा है। अधिकारियों के नाम आने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



