गुरुग्राम: कंपनी से बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के दो आरोपी काबू
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
-कंपनी के कर्मचारी ने धोखाधड़ी से कपंनी एजेंटों के नाम पर ट्रांसफर किए थे रुपये
गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हि.स.)। धोखाधड़ी से कंपनी एजेंटों के नाम पर अपने व अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करके ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोप है कि जो रकम एजेंटों को दी जानी थी, वह उसने ठगी से खुद के व रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर ली। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी के पास से 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 13 अगस्त 2025 को एक कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस थाना सदर गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी टूर एंड ट्रेवल्स की सर्विस उपलब्ध करवाती है। उपभोक्ता जब कंपनी से संपर्क करते हैं तो ये अपने एजेंटों के माध्यम से उनको देश-विदेश में टूर एंड ट्रेवल्स की सर्विस उपलब्ध करवाते हैं। अपने एजेंटों को अपने फंड/खातों से पेमेंट करते हैं, जिनको इनका फाईनेंस डिपार्टमेंट का कर्मचारी अवनीश कुमार देखता है। 22 मई 2025 को उन्हें कुछ ट्रांजेक्शन संदिग्ध लगी। कंपनी ने जब अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि एजेंट के नाम पर फर्जी बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर हो रखे हैं। उनके कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी से फर्जी ट्रांजेक्शन करके ठगी की गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना सदर में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में दो आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपियों की पहचान रंजन कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा स्नातक) निवासी अमर विहार जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) व अवनीश कुमार (उम्र-32 वर्ष, शिक्षा बी.कॉम) निवासी गांव गुराई, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी अवनीश कुमार वर्ष-2020 से व आरोपी रंजन वर्ष-2022 से कम्पनी में जूनियर अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे हैं। अवनीश ने बताया कि उसने आरोपी रंजन के साथ मिलकर एजेंट के नाम पर अपने रिश्तेदारों/जानकारों के बैंक खातों में रूपये ट्रांसफर किए थे। इस ठगी से प्राप्त राशि (लगभग 10 लाख 10 हजार रुपये) को आपस में बांट लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



