गुरुग्राम: रोड टैक्स देकर भी गड्ढों में चलने को मजबूर हैं हजारों वाहन चालक: राजेश यादव
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
-भाजपा की पूर्व सांसद ने सीएम के सामने उठाई यह समस्या, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं
गुरुग्राम, 11 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम-रेवाड़ी वाया पटौदी हाइवे पर सेक्टर-10 शहीद उमंग भारद्वाज चौक से गाड़ौली गांव तक सडक़ की बदहाली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश यादव बादशाहपुर ने रविवार को मौके का एक वीडियो जारी करके सरकार से सवाल किया है कि क्या यही ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा किया गया विकास है। ट्रिपल इंजन के साथ यहां ट्रिपल प्रशासन जीएमडीए, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम और जिला प्रशासन भी काम कर रहा है। इसके बावजूद इस सडक़ को पिछले 10 साल से ना बनाकर लोगों का जीवन नरक बना दिया गया है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग यहां उड़ती धूल के कारण बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं।
राजेश यादव ने कहा कि सरकार के दावों के अनुसार नंबर-1 हरियाणा के नंबर-1 गुरुग्राम, विकसित गुरुग्राम शहर की यह सडक़ प्रशासन के साथ-साथ सरकार की भी उपेक्षा की शिकार है। पिछले दिनों गुरुग्राम में मुख्यमंत्री की विकसित गुरुग्राम रैली में भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड की सदस्या और पूर्व सांसद सुधा यादव ने मंच से अपने भाषण में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष इस सडक़ की आवाज उठाई थी। यह भी कहा था कि जीएमडीए अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि यह सडक़ किस विभाग के अंतर्गत आती है। हजारों लोग रोजाना यहां परेशानी झेलते हैं। इस सडक़ का चौड़ीकरण करके इसका निर्माण पूरा किया जाना चाहिए। राजेश यादव ने कहा कि विपक्ष द्वारा जनता की समस्याओं को जब उठाया जाता है तो उसे सत्ताधारी दल राजनीति से प्रेरित बता देते है। अब तो उनकी ही पूर्व सांसद ने जनता की यह समस्या उठाई है।
कांग्रेस नेता राजेश यादव बादशाहपुर ने कहा कि बादशाहपुर विधायक व मंत्री जब बरसात के समय जलभराव की पोल खोलने पर मीडिया को ही दोष देते हुए कहते थे कि थोड़ी बरसात होती है और लोग कैमरे लेकर पहुंच जाते हैं। अब तो यहां बरसात भी नहीं है और सडक़ पानी से लबालब है। अब वे किसे दोष देंगें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



